कुमाऊं के पहाड़ी जिलों में भूकंप से दहशत, नेपाल में 6 की मौत
कुमाऊं मंडल के पहाड़ी जिलों में मंगलवार की रात 1:58 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। सहमे लोग घरों से बाहर निकल आये। अल्मोड़ा में भी लोग घरों से बाहर निकल आये। जानकारी मुताबिक अल्मोड़ा, हल्द्वानी, बागेश्वर, चम्पावत और पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में नेपाल से लगी सीमा पर था।
इधर पड़ोसी देश नेपाल में आए भूकंप में मौत का आंकड़ा 6 पर पहुंच गया है। रिक्टर स्केल पर बुधवार को आए भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। फिलहाल, सेना को बचावकार्य में लगाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं। खास बात है कि इसके चलते झटके भारत में राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद