उत्साह: पहले दिन इतने युवाओं ने लगाई वैक्सीन, पढ़े पूरी खबर
12 केंद्रों में लगाई गई वैक्सीन
अल्मोड़ा। सोमवार को अल्मोड़ा जिले के 12 केंद्रों में कोरोना से बचाव को युवा टीकाकरण को पहुँचे। पहले दिन लक्ष्य के सापेक्ष 967 युवाओं ने टीका लगाया। जिसमें जिला मुख्यालय के रैमजे इंटर कॉलेज सेंटर में 188 व होटल मैनजमेंट संस्थान में 199 युवाओं का टीका लगाया गया। इसके अलावा जीआईसी दन्या में 47, जीआईसी लमगड़ा 47,जीआईसी गनाई चौखुटिया 49,जीआईसी देवायल 50, जीआईसी भिकियासैंण 49,जीआईसी स्याल्दे 39,राजकीय पॉलिटेक्निक ताकुला41, द्वाराहाट कुमाऊं इंजनीयरिंग कॉलेज द्वाराहाट 45, प्राइमरी स्कूल सोमेश्वर 70, रानीखेत में 143 युवाओं ने टीका लगाया। सुबह से ही केंद्रों में टीका लगाने के लिए उत्साहित युवाओं की भीड़ देखने को मिली। जबकि विभिन्न केंद्रों में 45 साल से अधिक के उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए पहली और दूसरी डोज लगाई गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद