गांव में सबको लग गई वैक्सीन तो….. 26 जनवरी को मिलेगा सम्मान…… डीएम वंदना सिंह ने दी जानकारी……….

खबर शेयर करें

Almora न्यूज़: अल्मोड़ा जिले में उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। जिनमें 31 दिसंबर तक सबको वैक्सीन लग जाएगी। डीएम वंदना सिंह ने ये जानकारी दी।


डीएम ने बताया कि जनपद में कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगभग शत-प्रतिशत हो चुकी है। द्वितीय डोज लगाने की प्रक्रिया कैम्पों व सेशन साईट में गतिमान है। कहा कि जो लोग भी छूटे हुए है वे अपनी द्वितीय डोज जल्द से जल्द लगा लें।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम का गला रेतकर झाड़ियों में फेंकने वाला नौकर गिरफ्तार, यह बताई वजह

उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर तक जिन भी ग्राम पंचायतों में प्रथम एवं द्वितीय डोज पूर्ण होगी उस ग्राम पंचायत को 26 जनवरी के दिन सम्मानित किया जायेगा। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत हुए मतदाता पुर्नरीक्षण अभियान में जनपद में लगभग 18 हजार फार्म जमा प्राप्त हुए जिनमें से 11 हजार नये मतदाता शामिल है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम अभी भी निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है वे सम्बन्धित बीएलओ के माध्यम से नाम जोड या हटा सकते हैं। वोटर लिस्ट व निर्वाचन से जुड़ी अन्य जानकारी हेतु टोल-फ्री न0 1950 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद