पूर्व सैनिकों को फिर मिलेगा देश सेवा का अवसर, इस दिन यहां होगी भर्ती
अल्मोड़ा। कुमाऊं और नागा रेजिमेंट के भूतपूर्व सैनिकों को एक बार फिर देश सेवा का अवसर मिलने जा रहा है। केआरसी रानीखेत में 2 अप्रैल डीएससी के लिए पूर्व सैनिकों की भर्ती का आयोजन होगा। जिसमें सिपाही जनरल ड्यूटी और सिपाही क्लर्क पदों के लिए प्रस्तावित भर्ती में मेडिकल कैटिगरी शेप- वन श्रेणी के पूर्व सैनिक भाग ले सकेंगे।
केआरसी भर्ती अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सिपाही जनरल ड्यूटी के लिए 30 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2024 तक सेवानिवृत हुए 46 साल से कम उम्र के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे, उनकी सेवा नियुक्ति की अवधि 2 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। सिपाही क्लर्क के लिए 30 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2024 तक सेवानिवृत हुए पूर्व सैनिक भर्ती में शामिल होंगे।
उनकी सेवानिवृत्ति की अवधि 5 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 48 साल से कम और मेडिकल केटेगरी शेप वन होना अति आवश्यक है। सभी अभ्यर्थियों को डिस्चार्ज बुक, एजीआई, एक्सीडेंटल इंश्योरेंस प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ 16 रंगीन फोटो लानी होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद