उत्तराखंड: युवाओं के लिए बड़ी खबर होने जा रही 5300 पदों के लिए परीक्षा…कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सितंबर… फारेस्ट गार्ड की इस माह होगी परीक्षा…..

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अब परीक्षा कराने जा रहा है। इससे लंबे समय से नौकरी की उम्मीद कर रहे युवाओं को काफी राहत मिलेगी। आयोग ने 5300 पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग के मुताबिक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सितंबर में कराई जाएगी। फॉरेस्टगार्ड की परीक्षा जुलाई में होगी। परीक्षा ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन दोनों माध्यम से हो सकती हैं। आयोग के अध्यक्ष एस राजू की ओर से यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आयोग ने बीते पांच साल में 11,606 पदों के लिए 86 लिखित परीक्षा कराई हैं। जिसमें से ज्यादातर का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। आयोग अब 5300 अन्य पदों के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहा है, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आयोग मार्च 23 तक सभी परीक्षाएं कराने का प्रयास करेगा।

इन पदों के होगी परीक्षा

वाहन चालक, अनुदेशके विद्युत, मत्स्य निरीक्षक – जून

मानचित्रकार, फॉरेस्टगार्ड, हेड कांस्टेबल (पुलिस दूरसंचार) – जुलाई

सहकारी पर्यवेक्षक, गन्ना पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक – अगस्त

पुलिस कांस्टेबल, बंदीरक्षक, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक – सितंबर

पुलिस एसआई, अवर अभियंता – अक्तूबर

राजस्व निरीक्षक, सांख्यिकी सहायक – नवंबर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद