बधाई दीजिये: मानसून मिनी मैराथन में अल्मोड़ा के दो भाईयों ने किया कमाल, एक शिक्षक तो दूसरा व्यवसाई, भरत साह ने भी

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जिले के रानीखेत में आज मानसून मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस मैराथन में युवा से लेकर बुजुर्गों में काफी उत्साह देखा गया। अलग अलग वर्गों में हुई दौड़ सोमनाथ ग्राउंड से शुरू हुई। समापन रानीखेत क्लब में हुआ। इस दौड़ में सबसे ज्यादा चर्चा में अल्मोड़ा के दो भाई रहे। दोनों ने दौड़ में शानदार प्रदर्शन कर पुरस्कार जीता। सभी ने दोनों भाईयों को बधाई दी।

मैराथन में आर्मी के अलावा एसएसबी और युवा एथलीटों ने भाग लिया। इसमें दुगालखोला निवासी फुटबॉल के नेशनल खिलाड़ी रहे और अभी लमगड़ा ब्लॉक के राजकीय जूनियर हाईस्कूल कपकोट में तैनात शिक्षक दीपक साही और उनके छोटे भाई गोकुल साही ने दौड़ में शानदार प्रदर्शन किया।

दोनों ने पुरस्कार भी जीता। गोकुल की नगर की माल रोड में रीगल सिनेमा हॉल के पास साही स्पोर्ट्स नाम से दुकान है। इस मैराथन ब्राइट एंड कार्नर निवासी और साइकिल मैन के नाम से मशहूर भरत साह ने भी पुरस्कार जीता। आयोजको ने भरत साह की काफी तारीफ की।

अल्मोड़ा से मैराथन में जीआईसी कमलेश्वर की प्रवक्ता डा. इंद्रा बिष्ट, जय मित्र सिंह बिष्ट,सौरभ पांडे, हुकुम सिंह रावत, भरत साह, वेदांत पांडेय, अविरल बिष्ट, राहुल तिवारी,नंदन रावत, योगेश जंगपांगी, गोकुल साही, दीपक शाही आदि ने भाग लिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद