सेना में भर्ती के नाम पर ठगने वाला फर्जी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार, ऐसे करता था ठगी………

खबर शेयर करें

 

देहरादून। आबूनगर जीटी रोड फतेहपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाले सचिन अवस्थी को उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है। उस पर खुद को सेना में लेफ्टिनेंट बताकर युवकों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का आरोप है। उसके पास से अहम दस्तावेज भी मिले हैं। आरोपी ने खुद को लेफ्टिनेंट बताकर शादी भी कर ली थी। लंबे समय से एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि एक व्यक्ति खुद को आर्मी में लेफ्टिनेंट बताकर संवेदनशील क्षेत्रों में घूमता है। व्यक्ति सेना की स्टार लगी वर्दी भी पहनता है। इस पर एसटीएफ ने जांच की। इसमें यह बात सच निकली। इस पर आरोपी को कारगी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खुद को लेफ्टिनेंट बताकर युवकों को सेना में भर्ती करवाने का झांसा देता था। इसके एवज में वह दो लाख रुपये लेकर फर्जी आफर लेटर भी भेजता था। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ भी की गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद