यहां मशरूम उत्पादन से आजीविका बढ़ाऐंगे किसान, प्रशिक्षण शुरू
बागेश्वर। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को विकासखंड गरुड़ के हरि नगरी गांव में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन पर आधारित प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण में 31 एनआरएनएम समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका उद्घाटन लीड बैंक अधिकारी एनआर जोहरी, निर्देशक आरसेटी दिनेश कुमार, ग्राम प्रधान पूनम देवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण आर्य द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में लीड बैंक अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
निदेशक आरसेटी ने संस्थान द्वारा कराए जाने वाले प्रशिक्षण व संस्थान से दिए जाने वाली सुविधाओं की पूरी जानकारी दी गई। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण लेकर अपना एक सफल व्यवसायी बनने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण में संस्थान के मुख्य प्रशिक्षक (डोमेन स्किल ट्रेनर ) भगत सिंह कोरंगा मशरूम पर प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षण समन्वयक प्रकाश चंद्र पांडे सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद