एक और शिक्षिका को किया गया बर्खास्त…… ये रही वजह
राज्य में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में 2 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद एक महिला शिक्षक पर फिर कार्रवाई की गई है। मामला ओखलकांडा ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय क्वेराल से जुड़ा हुआ है। यहां पर तैनात महिला शिक्षक कविता नेगी पर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से नौकरी करने की शिकायत मिली थी। जांच में इस बात की पुष्टि भी हुई। इसके बाद महिला शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। बताया जाता है महिला शिक्षक ने साल 2017 में तैनाती ली थी।
जिला शिक्षाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) एचबी चंद ने बताया कि जांच में शिक्षिका कविता नेगी का शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्रमाणपत्र गलत पाया गया। इसके बाद महिला शिक्षक पर कार्रवाई की गई। अभी जिले में शिक्षकों के दस्तावेजो के सत्यापन हो रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद