पैर फिसलने से गंगा की तेज धारा में बही महिला पर्यटक, तलाश जारी

खबर शेयर करें

ऋषिकेश। गुजरात से पर्यटक दल के साथ आई महिला नहाने के दौरान गंगा नदी में बह गई। इससे साथी पर्यटकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसडीआरएफ की टीम महिला की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी उसका कोई सुराग नहीं लगा है।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि नीलू बेन पत्नी रमेश भाई ठक्कर अहमदाबाद, गुजरात से यात्रियों के दल के साथ ऋषिकेश घूमने आई थी। वह आश्रम में रह रही थी। मंगलवार सुबह वह मस्तराम घाट पर नहाने के लिए गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: निकिता और सिमरन का चयन, महिला कॉलेज की हैं छात्राएं

इसी दौरान अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया और पैर फिसलने से वह तेज धारा में बह गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद तुरंत एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश शुरू की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद