हल्द्वानी में ट्रक के खाई में गिरने के बाद धधकी आग, बड़ा हादसा टला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी में बुधवार सुबह भीषण हादसा हो गया। गोला बाईपास में पुल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इसके बाद ट्रक में आग लग गई। इस हादसे में चालक बाल बाल बच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।

अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि घटना बुधवार सुबह 4:00 बजे के आसपास की है जहां अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि गोलापार पुल के पास UP25CT6130 (18 टायरा ट्रक ) अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। जिस कारण उसमें आग लगी हुई है यही ट्रक की आग जंगलो की तरफ फैल रही है जिसके बाद तुरंत अग्निशमन की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर कुमाऊं आयुक्त के निर्देश, 15 दिन में दें आख्या

गनीमत रहेगी ट्रक खाई में गिरते ही घायल ट्रक चालक किसी तरह से ट्रक से बाहर निकाल सड़क तक पहुंचा। जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई। अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग बुझाया गया। जिसमें कोई जनहानि नही हुई और एक बहुत बड़ा हादसा होने से रोका गया। अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा कि हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद