पहले झूठ बोलकर रचाया विवाह, फिर करता रहा पत्नी से मारपीट, शराब के लिए बेच डाले जेवर, केस दर्ज

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एक महिला ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पति आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता रहा। साथ ही शराब के लिए जेवरात भी बेच दिए। अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। ‌शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में वैलेजालीलॉज निवासी रजनी सागर ने कहा है कि उसका विवाह 29 अक्टूबर 2009 को मनीष कुमार गौतम पुत्र मेवा राम निवासी बदरीपुर, परेवा बरेली के साथ हुआ। आरोप है कि मनीष ने खुद को हिन्दुस्तान लीवर कंपनी में कार्यरत होने का झूठ बोलकर उससे विवाह किया। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही शराब पीकर आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा। आरोप है कि शराब की लत पूरी करने के लिए पति ने उसके जेवरात बेच दिए।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना ने जन संवाद में सुनी समस्या, दिए ये निर्देश

इसके बाद जब वह बच्चों के पालन-पोषण के लिए ब्यूटीपार्लर का काम करने लगी तो पति वहां भी आता और शराब के लिए पैसों की मांग करता। मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती। आरोप है कि पति का काठगोदाम निवासी दोस्त उसका पीछा करता और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देता। पीड़िता ने आरोपियों से स्वयं के साथ-साथ अपने बच्चों को जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद