खाद्य आपूर्ति विभाग ने यहां पकड़ी गैस सिलेंडरों की अवैध रिफलिंग, फरार हुए आरोपी

Sajag Pahad (सजग पहाड़)
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे गैस रिफलिंग के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया गया है। इस सूचना पर खाद्य आपूर्ति विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने एक दुकान में छापा मारा तो दो आरोपी फरार हो गए। टीम ने मौके से तीन घरेलू गैस सिलेंडरों के साथ ही रिफलिंग में प्रयुक्त उपकरणों को कब्जे में लिया है।

  जानकारी के अनुसार खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम को बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध गैस रिफलिंग की शिकायतें मिल रही थी। इस पर पूर्ति निरीक्षक जगमोहन सिंह नेगी व रेनू त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस व विभाग की संयुक्त टीम ने लाइन नंबर सात में छापा मार दिया।

इस बीच दुकान में गैस रिफलिंग कर रहे दो युवक टीम को देखकर भाग निकले। जबकि टीम ने मौके से तीन घरेलू गैस सिलेंडर व रिफलिंग में प्रयुक्त उपकरणों को कब्जे में ले लिया। इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद