अल्मोड़ा ब्रेकिंग……. परचून के दुकानदार को विदेशी नागरिकों ने लगाया चूना, ये है पूरा मामला
अल्मोड़ा। यहां नगर की मुख्य बाजार में एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है। चर्चा है कि विदेशी नागरिकों ने आपसी बातचीत के बाद दुकानदार को चूना लगा दिया। दुकान स्वामी ने मामले की पुलिस को जानकारी दी है।
घटना नगर के कारखाना बाज़ार की है। विदेशी नागरिक दुकानदार से बातचीत करते हुए 12 हज़ार रुपये का चूना लगा गए। चोरी करने वाले विदेशी टर्की देश के बताये जा रहे हैं। बीते बुधवार शाम को कारखाना बाज़ार स्थित परचून के दुकानदार नवीन चंद्र पांडे की दुकान में समान खरीदने के बहाने 4 विदेशी नागरिक आये। जिनमें 3 पुरुष और एक माहिला शामिल थी।
आरोप है कि यह विदेशी नागरिक दुकानदार की आंखों में धूल झोखकर 12 हज़ार रुपये उड़ा ले गए। दुकानदार के मुताबिक इस दौरान पूछताछ में यह विदेशी अपने को टर्की देश का बता रहे थे। दुकानदार नवीन चंद्र पांडे ने बताया कि उनके गल्ले में रखी नोटों की गड्डी को इन्होंने बदलने के बहाने दिखाने के लिए बोला।
इस दौरान इन्होंने बड़ी ही आसानी से हाथ की सफाई दिखाते हुए इस गड्डी से 12 हज़ार रुपये उड़ा लिए। दुकानदार को इसकी भनक बाद में लगी। यह घटना दुकानदार के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।
इधर दुकानदार की तरफ से पुलिस को तहरीर दी है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील शाह इस मामले के बाद व्यापारियों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।
इधर कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले की उनको जानकारी है। लेकिन यह घटना चोरी की नही है। उन्होंने इसको हेराफेरी की घटना बताया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद