अल्मोड़ा: धोखाधड़ी में पूर्व शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, ये है मामला

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। नैनीताल बैंक की एलआर साह रोड शाखा में 1,01,67,890 रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अल्मोड़ा पुलिस ने मुख्य आरोपी और पूर्व शाखा प्रबंधक राहुल पंत को गिरफ्तार कर लिया है। 17 मई 2025 को राहुल पंत 29 निवासी त्यूनरा, गोपालधारा, अल्मोड़ा को उसके निवास से गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बीते माह 14 अप्रैल 2025 को नैनीताल बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर तिवारी ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी थी। इसमें बताया गया कि पूर्व शाखा प्रबंधक राहुल पंत (17 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2025 तक कार्यरत) ने आपराधिक साजिश के तहत दो ग्राहकों, प्रियंक पंत और शुभम पंत, की ऋण सीमाओं में अनियमितता की। कुल मिलाकर, बैंक को 1,01,67,890.85 रुपये की हानि हुई। इस आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 318(4)/61(2)/316(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नगर निगम के 16 नए वार्डों को मिलेगी ये सुविधा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद