हल्द्वानी में मूसलधार बारिश से हाहाकार, नहर में बही कार, चार की मौत(वीडियो)

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: बुधवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बरसाती नालों में उफान के कारण कई इलाकों में पानी का बहाव तेज हो गया। फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली नहर में तेज बहाव के चलते एक कार बह गई। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार में सवार सात लोगों में से एक बच्चे समेत चार की मौत हो गई, जबकि तीन का उपचार चल रहा है।

शहर के देवखड़ी, रक्सिया और कलसिया नालों में भी पानी का बहाव तेज है। इन क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। नालों की पहले से सफाई के कारण अधिकांश जगहों पर जलभराव नहीं हुआ। शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के लिए नगर निगम की टीमें तैनात हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जीएसटी: आपको मिलेगा ये फायदा, पढ़े खबर

फायर सर्विस, पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड में हैं। नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अनावश्यक बाहर न निकलने और नालों व तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद