यहां जुए की चौपाल सजा लगा रहे थे हार-जीत की बाजी, पुलिस ने तीन को दबोचा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। गौला पार्किंग में जुआरियों ने चौपाल जमा डाली। इसकी सूचना पर पुलिस ने वहां छापा मार दिया। इससे जुआरियों में भगदड़ मच गई है। इस बीच तीन जुआरियों को पुलिस ने हजारों की नगदी व ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों ने गौला पार्किंग में जुए की चौपाल जमाई हुई है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वहां छापा मार दिया। पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई। इस पर पुलिस ने पीछा कर तीन जुआरियों को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अलर्ट- चढ़ते पारे के बीच आई ये अपडेट,  कई जिलों के लिए अलर्ट जारी

पुलिस को मौके से ताश की गड्डी व 2230 रूपये की नगदी बरामद हुई है। पूछताछ में जुआरियों ने अपने नाम मोहम्मद इगलास पुत्र फूल खां निवासी लाइन नंबर 18, मोहम्मद आरिस पुत्र सदाकत हुसैन निवासी लाइन नंबर 17 व मोहम्मद तालिब पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी लाइन नंबर 16 बनभूलपुरा बताए। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद