सराहनीय: पहाड़ों में सफाई को लेकर युवाओं की शानदार पहल, लोगों से भी सहयोग की अपील……

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: आजकल यहां नगर के डोलीडाना क्षेत्र में सफाई अभियान को लेकर युवाओं की एक टीम बेहद अच्छा कार्य कर रही है। टीम के सदस्यों की काफी सराहना भी की जा रही है। यह टीम अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ क्षेत्र में सफाई अभियान चला रही है। लोगों से भी इस मुहिम में जुड़ने की अपील कर रही है। दरअसल हेल्पिंग हैंड्स ऑफ हिमालयाज, म्यूजिशियन एसोसिएशन के साथ जीआरडी फाउंडेशन के स्वयंसेवक इस मुहिम का हिस्सा हैं। टीम ने नगर के डोलिडाना क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। यहां से 300 किलोग्राम से अधिक कचरा एकत्र किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने कहा कि लोग इन दिनों जंगल में पार्टी करते हैं। इसके बाद जंगल में गंदगी कर रहे हैं। यह ठीक नहीं है। कहा कि लोगों को पर्यटक स्थलों को साफ रखना चाहिए। अपने आसपास भी सफाई रखनी चाहिए। टीम की सदस्य कीर्ति जोशी ने कहा कि डोलीडाना में सफाई अभियान में 30 सदस्य शामिल हुए। उन्होंने शहर के अन्य लोगों से भी इस मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की। इससे पहले टीम के सदस्य स्यालीधार क्षेत्र से 350 किलोग्राम से अधिक कचरा हटा चुके हैं। इस दौरान अध्यक्ष सिद्धार्थ दास, अंकित, आकिब, ज्योति, यामिनी, बबीता, पंकज, शिवांगी, पुष्पा, हेमंत दत्त आदि शामिल रहे।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

 

 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद