उत्तराखंड: आंगन में खेल रही मासूम पर झपटा गुलदार…… मौत…….
राज्य के पहाड़ी जिलों में लगातार बढ़ रहा है गुलदार का आतंक
नैनीताल: राज्य के पहाड़ी जिलों में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में भी गुलदार का काफी आतंक है। मंगलवार को यहां ज्योलीकोट क्षेत्र में गुलदार ने आंगन में खेल रही बच्ची पर हमला बोल दिया। बाद में बच्ची की मौत हो गई।
बताया जाता है कि शाम करीब 6 बजे ज्योलीकोट के चोपड़ा निवासी मुन्ना सिंह जीना की करीब पांच साल की बेटी राखी आंगन में खेल रही थी। इस बीच अचानक गुलदार आ गया। वह बच्ची पर झपट पड़ा। बच्ची की चीखने की आवाज सुनकर परिजन बाहर आये। इससे गुलदार भाग गया। लेकिन मासूम घायल हो गई।
घायल को उपचार के लिए हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के डॉ. हरभन सिंह ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही बच्ची की मौत हो चुकी थी। रेंजर भूपाल सिंह मेहता ने बताया कि गुलदार के हमले में बच्ची के जख्मी होने की सूचना मिली है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद