कुछ देर पहले पत्नी के साथ खाना खाया, और फिर पंखे में लटका, मौत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। तिकोनिया कैंट एरिया में आर्मी का एक जवान फांसी के फंदे में झूल गया। उसे फंदे से उतारकर एसटीएच ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने से मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के अनुसार तिकोनिया स्थित आर्मी कैंट में सिपाही के पद पर तैनात 31 वर्षीय कालू गिरी कार्तिक पुत्र आर कार्तिक मूल रूप से तेलंगा का रहने वाला था। वह यहां आर्मी कैंट में अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। पुलिस ने बताया कि कालू बीती रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। कुछ देर के बाद उसकी पत्नी उसके कमरे में गई तो उसने देखा कि उसका पति गले में चादर का फंदा बनाकर पंखे के कुंडे से लटका है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नैनीताल जिले में पहले 2 घंटे में इतना हुआ मतदान

उसने आस पड़ोस में रहने वाले लोगों के साथ मिलकर उसे नीचे उतारा और उसे उपचार के लिए डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मेडिकल चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कर इसका पंचनामा भर उसका पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद