यहां रपटे के पास नदी में गिरी कार, फायर टीम ने रेस्क्यू कर दो को बचाया, देखें वीडियो

खबर शेयर करें

रामनगर। देर रात करीब दो बजे कोतवाली रामनगर ने वायरलेस के माध्यम फायर स्टेशनको सूचना दी कि बैलगढ रामनगर क्षेत्र रपटे के पास एक कार नदी में गिर गई है। सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक रेस्क्यू यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची।

घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि गाड़ी नंबर UP21 CJ 1122 जिसमें सिद्धांत अग्रवाल व साहिल अग्रवाल दो व्यक्ति सवार थे। जो कि UP मुरादाबाद से कालादूंगी नैनीताल ओर जा रहे थे। जिसमें कार चला रहे व्यक्ति के अत्यधिक नशे में होने के कारण तेज गति से कार को बैलगढ़ रामनगर रपटे से नीचे नदी की ओर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिस कारण कार चला रहा व्यक्ति सिद्धांत अग्रवाल घायल हो गया।

जिसे फायर स्टेशन यूनिट व स्थानीय पुलिस,112 की सहायता से स्ट्रेचर पर बांधकर ऊपर रोड़ तक लाकर 108 के सुपुर्द कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाकर fs यूनिट टीम वापिस fs पर उपस्थित हुए तथा इसमें कोई भी जान-माल की हानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  दो वाहनों में जबर्दस्त टक्कर, आठ लोगों की दर्दनाक मौत
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद