कुमाऊं…. पकड़ना था इनामी बदमाश को, मार दिया जेष्ठ ब्लाक प्रमुख की पत्नी को, यहां का है मामला

खबर शेयर करें

कुमाऊं मंडल के काशीपुर में इनामी बदमाश को पकड़ने आई यूपी पुलिस और गांव के लोगों में आपस मे मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला जसपुर के जेष्ठ ब्लाक प्रमुख की पत्नी बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस कर्मियों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। घटना कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव की बताई जा रही है।

बुधवार शाम यूपी की एसओजी टीम यूपी के इनामी जफर की तलाश में कुंडा थाने के ग्राम भरतपुर निवासी जेष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर आ धमके। सादी वर्दी में पिस्टल के साथ आए लोगों से जब जानकारी ली तो उन्होंने अपने को यूपी की एसओजी टीम बताया। टीम ने एक वांछित डंपर चालक तलाश में आने की बात कही।

इस दौरान जेष्ठ ब्लाक प्रमुख और टीम के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान बात बढ़ने पर मौके पर फायरिंग हो गई। आरोप है कि एसओजी टीम की फायरिंग में जेष्ठ ब्लाक प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए मुरादाबाद रोड एक अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे गुस्साए लोगों ने ग्रामीणों ने कुंडा थाने के सामने फोर लेन पर जाम लगा दिया। घटना के बाद डीआईजी शलभ माथुर और एसएसपी हेमंत कुटियाल भी ठाकुरद्वारा पहुंच गए। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद