हल्द्वानी: जिस दराती से बच्चें की हत्या की, उसको बरामद किया

हल्द्वानी। गौलापार में हुए अमित हत्याकांड में मंगलवार को पुलिस ने जिस दराती से अमित की हत्या की गई थी। पुलिस का कहना है हत्या में प्रयुक्त हथियार (बड़ी दराती) को मंगलवार को आरोपी के घर से बरामद कर लिया है।
घटना के अनुसार 4 अगस्त को थाना काठगोदाम में पंजीकृत गुमशुदगी के मामले में बालक अमित मौर्य का शव बरामद किया गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी निखिल जोशी, पुत्र मोहन चन्द्र जोशी, निवासी पश्चिमी खेड़ा, गौलापार, काठगोदाम को 9 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। हालांकि, उस समय हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं हो सका था।
पुलिस कस्टडी रिमांड के बाद आज आरोपी के घर से मृतक के परिजनों की मौजूदगी में हत्या में प्रयुक्त दराती बरामद की गई। आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद जिला कारागार नैनीताल में दाखिल कर दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद