हल्द्वानी: वनफूलपुरा में भारी सुरक्षा, पूरे जिले में ट्रैफिक डायवर्जन, पढ़े खबर

खबर शेयर करें


हल्द्वानी। वनफूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में कल (2 दिसंबर 2025) सुप्रीम कोर्ट के महत्वपूर्ण फैसले को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की तैयारी की है। पूरे दिन वनफूलपुरा क्षेत्र को जीरो जोन घोषित करते हुए कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं। भारी वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और शहर में बड़े पैमाने पर डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।

मुख्य प्रतिबंध

  • 2 दिसंबर को सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक पूरे नैनीताल जिले में सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहनों और गैर-आवश्यक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद।
  • जिले की सीमा पर ही सभी भारी वाहनों को रोका जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: वनभूलपुरा मामले में कोर्ट के फैसले से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, वनभूलपुरा हिंसा में शामिल 21 हिरासत में, पढ़े पूरी खबर

पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

  • रामपुर-रुद्रपुर से आने वाले वाहन → पंतनगर तिराहा से NH-109 (नया बाइपास) → नगला → किच्छा → सितारगंज → खटीमा।
  • बरेली-किच्छा से आने वाले वाहन → किच्छा → सितारगंज → खटीमा।
  • काशीपुर-बाजपुर से आने वाले वाहन → रुद्रपुर → किच्छा → सितारगंज → खटीमा।
  • पर्वतीय क्षेत्रों से मैदान की ओर आने वाले सभी वाहन → चंपावत-टनकपुर रोड का प्रयोग करेंगे। नैनीताल जिले में प्रवेश नहीं होगा।

हल्द्वानी शहर के अंदर डायवर्जन

  • रामपुर रोड से नैनीताल-भीमताल जाने वाले वाहन → गन्ना सेंटर/शीतल होटल तिराहा से तीनपानी फ्लाईओवर → गौलापार → नारीमन तिराहा।
  • बरेली रोड से आने वाले वाहन → तीनपानी फ्लाईओवर → गौलापार → नारीमन या गांधी इंटर कॉलेज → FTI → ITI → मुखानी → पंचक्की → नारीमन।
  • रामनगर-बाजपुर से आने वाले वाहन → कालाढूंगी नैनीताल तिराहा से मंगोली रूट या ऊंचापुल → लालढांठ → पंचक्की → कॉल्टेक्स → नारीमन।
  • नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहन → रूसी बाईपास-II → रूसी बाईपास-I → मंगोली → कालाढूंगी।
  • कैंचीधाम-भवाली-भीमताल से आने वाले वाहन → भवाली मस्जिद तिराहा → नंबर-1 बैंड → रूसी बाईपास → मंगोली → कालाढूंगी।
  • काठगोदाम से हल्द्वानी आने वाले वाहन → कॉल्टेक्स/हाइडिल से पंचक्की → लालढांठ या महारानी होटल → सरस्वती रेस्टोरेंट → दोनहरिया → मुखानी।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता, छात्रों को दी जानकारी

बनफूलपुरा क्षेत्र पूरी तरह प्रतिबंधित (जीरो जोन)निम्नलिखित सभी रास्तों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा:

  • गौलापुल से ताज चौराहा
  • रेलवे स्टेशन/ताज चौराहा से बनफूलपुरा
  • मंगलपड़ाव-घास मंडी से बनफूलपुरा
  • तिकोनिया/एसडीएम कोर्ट/प्रेम टाकीज-रोडवेज पूर्वी गेट से ताज चौराहा
  • इंद्रानगर फाटक ↔ मंडी गेट
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीएड प्रवेश को लेकर ये है नया अपडेट

इन रूटों का इस्तेमाल करने वाले सभी वाहन तीनपानी फ्लाईओवर के रास्ते आवागमन करेंगे।प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और निर्धारित डायवर्जन का पालन करें ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे तथा किसी को असुविधा न हो। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पूरे दिन फील्ड में रहेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद