अल्मोड़ा से देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी, बेहद कम होगा किराया

खबर शेयर करें

Almora न्यूज़: अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से एक बार फिर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने की उम्मीद जग गई है। यदि सबकुछ उम्मीद के मुताबिक रहा तो इस सप्ताह ही ट्रायल लैंडिंग के बाद हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने की उम्मीद है।

आज युकाडा( Uttarakhand Civil Aviation Development Authority) की टीम ने यहां टाटिक हेलीपेड का जायजा लिया। अफसरों को दिशा निर्देश दिए। युकाडा के सुरक्षा अधिकारी राम सिंह कठैत ने बताया कि आज उन्होंने टाटिक हेलीपेड का जायजा लिया। तहसीलदार समेत अन्य अफसरों से हेलीपैड के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यहां पर जो इंतजाम कम हैं। उनको पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अभी almora से सहस्त्रधारा देहरादून और पिथौरागढ़ तक ये सेवा शुरू की जा रही है। इस सप्ताह ट्रायल के बाद सेवा शुरू की जाएगी। बताया कि अल्मोड़ा से देहरादून जाने के लिए लोगों को 2500 किराया देना होगा। जबकि डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) की टीम भी इस हफ्ते अल्मोड़ा आने की उम्मीद है।


उल्लेखनीय है अल्मोड़ा से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए लंबे समय से कवायद की जा रही है। अब विधान सभा चुनाव से पहले एक बार फिर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने की उम्मीद है। इस मौके पर तहसीलदार कुलदीप पांडे, ऊर्जा निगम के ईई कन्हया जी मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद