यहां ‌कुदरत ने फिर ढ़ाया कहर, बादल फटने से कई मकानों को हुआ नुकसान, नदियां भी उफनाई

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में आसमान से लगातार आफत बरस रही है। भारी बारिश के चलते पर्वतीय इलाकों का बुरा हाल है। यह बारिश अब तक काफी तबाही मचा चुकी है। इस बीच चमोली जिले में एक बार फिर भारी नुकसान की खबर है।

यहां थराली क्षेत्र में बादल फटने से कई भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्राणमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर तो पिंडर नदी भी पूरे उफान पर आ गई है। जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते स्थानीय लोगों को बहुत नुकसान हो चुका है। अब बारिश की एक-एक बूंद से लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन लोगों की मकानों और भूमि को भारी क्षति पहुंचा है।

यह भी पढ़ें 👉  इन अस्पतालों और तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

ऐसे में लगातार हो रही बारिश के चलते और पिंडर नदी के जलस्तर बढ़ने से लोगों में खौफ का माहौल बन गया है। पुलिस प्रशासन और स्थानीय युवा लगातार लोगों की सुरक्षा को लेकर सजग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बादल फटने से दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। देर रात हुई बारिश से शिव मंदिर भी मलबे की चपेट में आ गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद