यहां पुलिस वाले बने बाराती और विदाई देकर लौटे………

खबर शेयर करें

कोरोना संक्रमण के चलते नैनीताल जिले के कोटाबाग में कोविड 19 के नियमों के तहत किया गया विवाह

कालाढूंगी। कोरोना संक्रमण के चलते सात फेरे लेने का ट्रेंड भी अब अचानक से बदल जा रहा है। लोगों की पूरी तैयारी भी धरी की धरी रह जा रही है। कुमाऊं क्षेत्र में ऐसे कई मामले सामने आ गए हैं। जिसमें शादी से ठीक दुल्हा और कोरोना संक्रमित पाये गए। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को कालाढूंगी क्षेत्र से लगे कोटाबाग क्षेत्र में सामने आया। बताया जाता है यहां पर शादी से ठीक पहले दुल्हन और उसकी बहन की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित होने की मिली। इससे हड़कंप मच गया। बाद में आपसी बातचीत कर पीपीई किट पहन कर फेरे लिए। हालांकि कोविड 19 के नियमों को लागू कराने के लिए कोटाबाग पुलिस चौकी से जो जवान भेजे गए। विवाह पूरा होने तक वह वहीं पर मौजूद रहे। पुलिस कर्मी हालांकि ड्यूटी में थे। लेकिन उन्होंने ड्यूटी के साथ ही बाराती की भूमिका निभाई। विवाह की रश्म पूरी होने के बाद वह वापस लौटे। स्थानीय लोगों ने कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस कर्मियों की ओर से किये जा रहे कार्यो की भी खूब सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉   इनोवा कार चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार, रईसी और ठाठ की खातिर कर डाली वारदात

ये हैं नये नियम
दरअसल सरकार ने शादी विवाह में लोगों की संख्या सीमित कर दी है। वहीं विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की भी कोरोना जांच अनिवार्य कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद