यहां रेलवे के जवान से ठगी, मुकदमा दर्ज
जांच में जुटी पुलिस
रुद्रपुर: यहां रेलवे स्टेशन में तैनात सुरक्षा जवान ठगी का शिकार हो गया। उससे खाते से 1.15 लाख रुपये पार कर लिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि रुद्रपुर रेलवे स्टेशन रोड स्थित रेलवे सुरक्षा बल के बैरिक में रह रहे कांस्टेबल राहुल ने बताया कि पांच अप्रैल को उसने एक जोड़ी जूता आर्डर किया। पंसद न आने पर उसने वापस कर दिये। बाद में मामले में पूरी जानकारी ली। उससे प्लेस्टोर पर जाकर डेस्क स्पोट डाउनलोड करने को कहा गया। एप पर जानकारी डालने के बाद उनके पास ओटीपी आया। वह नंबर उसने कॉलर को बता दिया। आरोप है कि इसके बाद उसके मोबाइल पर खाते से 50 हजार रुपये कटने का मैसेज आया। बाद में दोबारा 50 हजार, 14 हजार और 1400 रुपये कट गए। इस तरह से उसके खाते से कुछ ही समय में 1,15,400 रुपये निकल गए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद