कुमाऊं: यहां महिला ने पहले नवजात को मारा….. फिर खुद……
ऊधमसिंहनगर जिले के शक्तिफार्म में आठ माह की बेटी के साथ मायके से लापता महिला का शव संदिग्ध परिस्थितयों में जंगल के भीतर पेड़ पर लटका मिला। जबकि नवजात बेटी का शव पेड़ के पास ही बरामद हुआ है। नवजात के गले पर निशान मिलने के कारण पुलिस महिला के मरने से पहले नवजात की गला दबाकर हत्या की आशंका जता रही है। महिला, नवजात का शव मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।
शक्तिफार्म के रुदपुर ग्राम सभा निवासी जोगेश हालदार की 30 वर्षीय बेटी पिंकी का विवाह करीब 10 साल पहले यूपी पीलीभीत के गांधीनगर निवासी निताई हालदार के साथ हुआ था। वह अपनी आठ माह की बेटी जाहन्वी के अन्नप्राशन कार्यक्रम के लिए अपने आठ साल के बेटे यश के साथ 29 मई को अपने मायके रुदपुर आई थी। पिंकी को उसका भाई राजेश पीलीभीत से लेकर आया था। बुधवार को उसकी आठ महीने की बेटी का अन्नप्राशन कार्यक्रम हुआ था।
मायके वालों ने बताया कि पिंकी शनिवार को भोर में करीब 4:30 बजे अपनी आठ माह की पुत्री के साथ घर से कहीं निकल गई। मासूम के साथ पिंकी के लापता होने पर पिछले दो दिनों से मायके वाले व ग्रामीण उसकी तलाश में जुट थे। पिंकी के लापता होने की सूचना उसके ससुराल में भी भेज दी गई। सोमवार को भी तलाशी के दौरान ग्रामीणों को रुदपुर के निकट सूखी नदी से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में पिंकी का शव एक पेड़ में फांसी के फंदे पर झूलता मिला।उसके शव के पास में 8 माह की पुत्री का शव भी पड़ा था।
बेटी की मौत की सूचना पर मायके वाले और काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। वहीं कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई आैर शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। दो दिन पूर्व लापता हुई बेटी और उसके मासूम बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही उसके मायके में कोहराम मच गया। पिंकी की बीमार मां खबर सुनकर बेहोश हो गई।
संजीत कुमार, चौकी इंचार्ज, शक्तिफार्म ने बताया कि पेड़ पर महिला शव झूलता बरामद हुआ है। महिला के शव के पास से ही करीब आठ माह की बेटी का भी शव मिला है। सम्भवत: महिला ने फांसी लगाने से पूर्व नवजात को मारा होगा। नवजात के गले पर भी निशान मिले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नवजात, महिला की मौत की सही वजह पता चल सकेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद