यहां तीन घंटे बंद रहा हाइवे, ये रही वजह, लोग भी हुए परेशान
अल्मोड़ा: जिले में मई माह में हो रही तेज बारिश के बाद जन जीवन प्रभावित है। गर्मी के मौसम में ठंड का अहसास हो रहा है। वहीं कई स्थानों पर सड़क मार्ग भी बंद होने लगे हैं। गुरुवार सुबह सोमेश्वर-अल्मोड़ा हाइवे में भगतोला के पास 7:30 बजे चीड़ का एक विशाल पेड़ जड़ से उखड़ कर सड़क में आ गिरा। जिससे सड़क में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ पहुँचे। इस दौरान यातायात ठप होने से अल्मोड़ा, हल्द्वानी, सोमेश्वर, बागेश्वर, ग्वालदम, गरुड़, कौसानी आदि शहरों को जाने वाले वाहन लगभग 3 घंटे तक जाम में फंसे रहे। आपदा प्रबंधन तथा पुलिस की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत कर आरा मशीन से पेड़ को काटकर सड़क से हटाया। तब जाकर करीब तीन घंटे बाद यातायात शुरू हो पाया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद