यहां हुआ भीषण सड़क हादसा, कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो की गई जान

खबर शेयर करें

हरिद्वार। यहां एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के खानपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी का आना बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह पौने चार बजे एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार खानपुर से आगे एक पेट्रोल पंप के पास पहुंची तभी चालक को नींद की झपकी आ गई जिससे चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसे में कमल और सत्यवान नाम के युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  गजब का चोर: मंदिर में पहले हाथ धोएं, चप्पले उतारी, हाथ जोड़े, फिर चोरी, कुमाऊं के इस मंदिर का मामला

सूचना मिलते ही खानपुर पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी में फंसे हुए दो घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया। दोनों मृतक खानपुर थाना क्षेत्र के माडाबेला गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं गंभीर रूप से दोनों घायलों की हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद