कोविड केयर सेंटर में भर्ती पति-पत्नी फरार, 32 किमी दूर ऐसे पकड़ में आये…. अब अफसर कर रहे हैं कार्रवाई….

Sajag Pahad (सजग पहाड़), Almora
खबर शेयर करें

 

सजग पहाड़ डेस्क

मुनस्यारी: क्षेत्र के टीआरसी में बनाये गए कोविड केयर सेंटर भर्ती कोरोना संक्रमित पति-पत्नी अचानक से फरार हो गए। बाद में किसी तरह दोनों को 32 किमी दूर गिनी बैंड के पास एक टैक्सी वाहन से दोनों को पकड़ा गया।तब जाकर अफसरों ने राहत की सांस ली। बताया जाता है दोनों हल्द्वानी जाने की तैयारी में कोविड सेंटर से निकले थे।

मंगलवार को रालम गांव के नरेंद्र ढकरियाल और उनकी पत्नी को कोरोना संक्रमित होने के बाद कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया। दोनों गुरुवार सुबह स्वास्थ्य कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। जानकारी मिली कि दोनों एक वाहन में बैठ थल की ओर जा रहे हैं। इस पर कोरोना नोडल अधिकारी मोहम्मद खालिद और नायब तहसीलदार भुवन वर्मा ने दोनों को पकड़ लिया। पीपीई किट पहने पुलिस कर्मियों को बुलाकर दोनों को फिर से कोविड केयर सेंटर पहुंचाया गया। दोनों हल्द्वानी जाने की फिराक में थे। दोनों ने कोविड सेंटर से ही हल्द्वानी जाने के लिए ई-पास तक बनवा लिया था। टैक्सी भी बुक कर ली।

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि संक्रमित पति पत्नी को फरार होने के बाद 32 किमी दूर गिनी बैंड से पकड़ा गया। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद