कुमाऊं: पत्नी की हत्या कर पति पहुंचा कोतवाली…. बोला मैंने कर दिया अपनी पत्नी का कत्ल……..

खबर शेयर करें

जांच में जुटी पुलिस, आरोपी पति गिरफ्तार

रुद्रपुर। यहां एक पति ने रुद्रपुर के भदईपुरा में पत्नी का मुंह दबाकर मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद वह कोतवाली पहुंच गया। पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जहां पर मृतका का शव पड़ा था उसको कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में 12वीं की छात्रा लापता, अपहरण का आरोप

खेड़ा निवासी फराह (26)की शादी भदईपुरा निवासी मशरूफ से कुछ माह पहले हुई थी। बताया जाता है कि मशरूफ आये दिन दहेज के लिए फराह को परेशान किया करता था। बुधवार रात को खाना खाकर दोनों अपने कमरे में सो गए थे। आज सुबह किसी बात पर मशरूफ ने फराह का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह सीधे कोतवाली चले गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: युवा व्यवसाई केवल पांडेय का निधन

उसने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी का मुंह दबाकर हत्या कर दी ।सीओ सिटी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी उसे लेकर भदईपुरा पहुंचा। जहां फराह की लाश बैड में पड़ी हुई थी। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद