अल्मोड़ा: गलत राशन कार्ड मिला तो अब वसूली की तैयारी …. अब तक जिले में इतने लोगों ने जमा किये राशन कार्ड

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। सरकार की सख्ती के बाद 30 जून तक अपात्र लोगों ने अपने राशन कार्ड जिला पूर्ति कार्यालय में जमा कराए हैं। अब तक 45 हजार से अधिक लोग अपने राशन कार्ड जमा करा चुके हैं। अब विभागीय अफसरों का कहना है कि अब जिन लोगों के पास गलत राशन कार्ड पाए गए तो उनसे नियमानुसार वसूली होगी।

जिला पूर्ति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 3500 एपीएल, 250 अंत्योदय, 1100 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (पीएचएच) कार्ड लोगों ने 30 जून तक जमा किये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: कार्बेट को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़िए खबर

अब जिले में करीब 69 हजार एपीएल, 68 हजार पीएचएच और 13 हजार 500 अंत्योदय कार्डधारक हैं।

प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी एनडी जोशी ने बताया कि सरकार की ओर से 30 जून तक कार्ड जमा करने की तिथि तय है। अब जिन लोगों के गलत राशन कार्ड पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ वसूली की जाएगी। शिकायत मिलने पर भी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: कार्बेट को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़िए खबर

उल्लेखनीय है कि एपीएल कार्डधारक की परिवार की सालाना आय 5 लाख, पीएचएच कार्डधारक की परिवार की 15 हजार माह और अंत्योदय कार्डधारक की सालाना परिवार की आय 9600 होनी चाहिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद