अल्मोड़ा में इतने लोगों ने दी वन क्षेत्राधिकारी की परीक्षा

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित वन क्षेत्राधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा नगर के चार केंद्र में हुई। परीक्षा के दौरान कोविड-19 का पालन कड़ाई से कराया गया। नोडल अधिकारी व सीईओ एचबी चंद ने बताया कि परीक्षा सुबह 10 से 12 तक नगर के एसएसजे परिसर, राइंका अल्मोड़ा, एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज और विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा परीक्षा केंद्रों में कराई गई। इसके लिए कुल पंजीकृत 1479 में 1000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 479 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के लिए आयोग की ओर से व्यापक तैयारियों समेत सभी परीक्षा केंद्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे, जिसके चलते सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हुई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद