इजराइल-फिलीस्तीन युद्ध……ऑपरेशन अजय के तहत विमानों से लौटे नागरिक
देहरादून। इजराइल और फिलीस्तीन के बीच हो रहे युद्ध संघर्ष के बीच ऑपरेशन अजय बदस्तूर जारी है। इसके माध्यम से देश के नागरिकों की सकुशल वापसी कराई जा रही है। इस बीच रविवार को दो विशेष विमानो से लोगों को वापस लाया गया। इनमें उत्तराखंड के लोग भी शामिल रहे।
बता दें कि इजराइल और फिलीस्तीन में हो रहे युद्ध के बीच भारत सरकार ने इजराइल में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय चलाया हुआ है। इसके माध्यम से लोगों को वापस लाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में रविवार को सुबह तड़के दो विशेष विमान के साथ उत्तराखंड के नागरिक भी पहुंचे। जिनका स्वागत दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन के अधिकारियों द्वारा किया गया।
उत्तराखंड के दस नागरिक को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया और उत्तराखंड सदन दिल्ली विश्राम एवं जल-पान के बाद गंतव्य स्थान के लिए आवश्क्यतानुसार व्यवस्था की गई। अपने सकुशल वापिस आने के बाद सरकार को धन्यवाद कहा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद