नहीं होगी ऑनलाइन पढ़ाई, इसलिए लिया गया फैसला
हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण के बीच प्राइवेट स्कूलों में भी अगले एक माह तक ऑनलाइन पढ़ाई नहीं होगी। हल्द्वानी पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने भीइ जून माह में स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के तहत बंद करने निर्णय लिया है। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत ने बताया कि हल्द्वानी शहर में 60 निजी स्कूल हैं। करीब इसमें दस हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। कहा कि सरकार ने 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है। इसे देखते हुए निजी स्कूलों में भी एक माह का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि जुलाई माह से फिर से पढ़ाई शुरू की जायेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद