जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति: चर्चा… दावेदार नेता और ठेकेदार मंत्रियों की चौखट में….. बना रहे दबाव
अल्मोड़ा: जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति में प्रबंधक पद के लिए आवेदन कर चुके ‘ नेता और ठेकेदार’ अब नेताओं की चौखट पर परिक्रमा करने लगे हैं। चर्चा ये भी है कि किसी के यूपी उप मुख्यमंत्री से फ़ोन कराने तो किसी के विधायक और मंत्री की परिक्रमा करने की। खूब हो हल्ला हो रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार मंदिर प्रबंधक पद के दावेदार ऐसे जो किसी पार्टी से संबंध रखते हैं। कोई चुनाव लड़ चुका है तो कोई संगठन में नेता रह चुका है। ऐसे दावेदारों की सोशल मीडिया से पुरानी पोस्ट भी लोग शेयर कर रहे हैं। इन सब के बीच ठेकेदारी और नेतागिरी करने वाले ये दावेदार इन दिनों ‘ मिशन परिक्रमा’ में लगे हुए हैं। चर्चा है प्रबंधक के लिए आवेदन करने वाले ये नेता अपना आवेदन फॉर्म निरस्त ना हो इसके लिए नेता और मंत्रियों की चौखट में जा रहे हैं। अफसरों पर दबाव बनाने की भी खूब चर्चा है। एक दावेदार की यूपी के उप मुख्यमंत्री से फ़ोन कराने की चर्चा है। इस दावेदार की पैरवी भी एक स्थानीय व्यक्ति की ओर से की जा रही है। ऐसी चर्चा है। फिलहाल शिव के धाम जागेश्वर में अबकी बार प्रबंधक की तैनाती को लेकर बेहद चर्चा है। अब यह देखना है कि आखिर प्रबंधक कौन बनता है। नेता ठेकेदार या कोई और
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद
जनता को इस बात के लिए आश्वस्त होना चाहिए कि मंदिर प्रबंधन के लिए योग्यतम व्यक्ति की नियुक्ति होगी . प्रशासन -शासन पर विश्वास करना होगा . इन कामों में किसी का दबाव काम नहीं आता . सावन की शुभकामनाएं .