Almora: गर्भवती की मौत की जांच की मांग को धरना दिया, ये है मामला

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: सल्ट के देवायल निवासी गर्भवती महिला की मौत की जांच की मांग अब तेज होने लगी है। नाराज लोगों ने मंगलवार को सल्ट तहसील में धरना दिया। मामले की जल्द मजिस्ट्रेटी जांच की मांग की। उल्लेखनीय है कि तहसील सल्ट के देवायल निवासी गर्भवती मंजूदेवी का बीते 29 जून को उचित उपचार नही मिलने की वजह से निधन हो गया था। परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया था। कहा कि लापरवाही की वजह से मंजू देवी व उसके बच्चे की मौत हुई।परीजनों ने 5 जुलाई को न्यायिक जांच की मांग और मंजू देवी के परिवार को मुआवजा देने की मांग प्रसाशन से की थी। अब तक इसमें कोई कार्रवाई नही हो पाई।मंगलवार को मृतका के पति लक्ष्मणसिंह सहित ग्रामीणों ने तहसील सल्ट में धरना दिया। पूर्व जिपंस नारायण सिंह रावत ने कहा कि इस मामले की मजिस्ट्रेट जाँच व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के संबंध में तहसील प्रशासन ने 23 जुलाई तक का समय मांगा है। यदि सकरात्मक पहल नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जायेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद