कर्नाटक ने उठाई फ्रंटलाइन वर्कर्स का बीमा करने की मांग

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: पूर्व उपाध्यक्ष एनआरएचएम बिट्टू कर्नाटक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर राज्य के फ्रंटलाइन वर्कर्स का बीमा करने,एवं परिवार सहित तत्काल उनका टीकाकरण कराये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि समस्त फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे पर्यावरण मित्र, हेल्थ वर्कर्स द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी में संक्रमितों के साथ रहकर उनका उपचार, देखरेख, साफ-सफाई आदि कार्य बिना किसी भेदभाव किया जा रहा है । इसी प्रकार विद्युत विभाग,जल संस्थान, पेयजल निगम,डेयरी विभाग,गैस एजेंसी एवं कोरोना कार्य में लगे हुए अन्य कर्मचारी , पत्रकारों की ओर से भी फ्रंटलाइन वर्कर्स की भांति दिन-रात कोरोना महामारी में अपनी सेवाएं देकर जनहित का कार्य किया जा रहा है। अपने परिवार की चिंता किए नागरिकों को इस कोरोना महामारी में भरपूर सहयोग देकर उन्हें संक्रमण से मुक्त करने, संक्रमण को फैलने से रोकने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं। समाज के प्रति इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे में सरकार को सराहनीय योगदान को देखते हुए उनके हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।सरकार को समस्त फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे पर्यावरण मित्रों, हेल्थ वर्कर्स का 50 लाख का बीमा किया जाना चाहिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद