कुमाऊं: पति ने पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो, अब वायरल करने की धमकी, ये है पूरा मामला

खबर शेयर करें


पुलिस ने शिकायत के बाद दर्ज किया मुकदमा, मामले की जांच शुरू

काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पैगा पुलिस चौकी में तहरीर दी। महिला का आरोप है कि पति ने होटल में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए, अश्लील वीडियो बनाए और दहेज में 50 लाख रुपये न देने पर उन्हें वायरल करने की धमकी दी।

पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।महिला ने बताया कि 12 फरवरी 2023 को उसकी शादी रामपुर जिले के बिलासपुर निवासी युवक से सिख रीति-रिवाज से हुई थी। पति विदेशों में लोगों को कमीशन पर भेजने का काम करता था और खुद कनाडा, अमेरिका, यूके आता-जाता था। शादी के समय महिला मुंबई में नौकरी कर रही थी, लेकिन पति के कहने पर अगस्त 2023 से उसने ऑनलाइन काम शुरू किया और 1 अप्रैल 2024 को नौकरी छोड़ घर लौट आई।

यह भी पढ़ें 👉  बेरीनाग की निकिता को मास्टर ऑफ फार्मेसी में गोल्ड मेडल, पढ़े खबर

पति आये दिन घुमाने के बहाने होटल ले जाता, डरा-धमकाकर संबंध बनाता और वीडियो बनाता। ससुराल वालों ने मकान बनाना शुरू किया तो पति ने 50 लाख दहेज मांगे। महिला के पीएफ खाते में आए 1.80 लाख रुपये जबरन ट्रांसफर करा लिए। विरोध पर वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी दी। पति ने उसके नाम पर वाहन, हाउसिंग और गोल्ड लोन के लिए बैंक से आवेदन कर जबरन हस्ताक्षर कराए।9 जून 2025 को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण राजधानी हो, अस्पतालों में डॉक्टर व स्कूलों में शिक्षक हों: नेगी

पति ने वीडियो दूसरे नंबरों से रिश्तेदारों, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर डालकर बदनाम करना शुरू किया। महिला का कहना है कि पति कनाडा भागने की तैयारी में है।पुलिस ने पति और अज्ञात लोगों के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3, 4 तथा बीएनएस की धारा 115(2), 352, 85 के तहत एफआईआर दर्ज की। जांच जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद