कुमाऊं: बेटे ने पिता की हत्या की, यहां का है मामला

दिनेशपुर: उत्तराखंड के यूएसनगर के दिनेशपुर क्षेत्र में नशे में धुत एक युवक ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय गुरुपद विश्वास अपने परिवार के साथ मोहनपुर नंबर 1 दिनेशपुर में रहते थे। उनके तीन बेटे, बहू और पत्नी भी उनके साथ ही टिन शेड में रहते हैं। उनका परिवार खेती संबंधित कार्य और मजदूरी करता है।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात वह उनका बेटा कन्हाई विश्वास ही घर पर थे। परिवार के अन्य सदस्य पंचायत चुनाव से संबंधित चुनाव प्रचार के लिए गए थे। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिता से किसी बात को लेकर बेटे का विवाद हो गया।
इस पर कन्हाई विश्वास ने कुल्हाड़ी से पिता की गर्दन और सिर पर वार किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर जब परिजन घर पहुंचे तो खून से खून से लतपथ गुरुपद विश्वास को देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजन आसपास के लोगों की सहायता से घायल गुरुपद विश्वास को जिला अस्पताल लेकर गए।
यहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन घायल को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। यहां गुरुपद विश्वास ने दम तोड़ दिया। वहीं वारदात की सूचना के बाद दिनेशपुर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत समेत पुलिस टीम ने मौका-मुआयना किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पिता और बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बेटा नशे की हालत में था। इसी बात को लेकर बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद