सराहनीय: अल्मोड़ा की प्रतिभाओं का उत्तराखंड पुलिस ने किया सम्मान, कुम्भ मेले के लिए किया था ये काम……
अल्मोड़ा ताम्र नगरी में बने गागरों एवं ऐपण की कुम्भ में बेहद सराहना
अल्मोड़ा: इस बार कुम्भ मेले में वीआईपी, वीवीआईपी, और तमाम सराहनीय काम करने वाले लोगों को भेंट करने के लिए अल्मोड़ा ताम्र नगरी में बनाये गए गागरों को देश भर के लोगों ने खूब सराहा। इसमें किये गए ऐपण को भी लोगों ने काफी पसंद किया। इस पर आईजी कुम्भ ने इन गागरों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया। एसएसपी पंकज भट्ट ने यह सम्मान दिया। पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ संजय गुंज्याल के निर्देश पर एसएसपी अल्मोड़ा ने टम्टा मोहल्ला में करीब 350 तांबे के गागर बनाए। इन गागरों को कुंभ मेले में वीआईपी और वीवीआईपी को दिया गया। इनको तैयार करने में नवीन कुमार टम्टा के साथ ऐपण कला में पारंगत मीनाक्षी आगरी, काजल त्रिकोटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पर एसएसपी पंकज भट्ट ने इन तीनों को आईजी को ओर से दिए गए सम्मान से सम्मानित किया। एसएसपी पंकज भट्ट की पहल पर लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा को देने के लिए उन्होंने आईजी कुम्भ से बात की थी। इसके बाद अल्मोड़ा पुलिस को गागर बनाने का जिम्मा दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद