मोबाइल में भेजी लिंक, क्लिक करते ही बैंक खाते से उड़ गई लाखों की रकम, इस तरह लगी ठगी की जानकारी
हल्द्वानी। साइबर ठगी का एक और मामला प्रकाश में आया है। इस बार ठगों ने मोबाइल में कॉल कर बातों-बातों में एक लिंक भेजी और उस पर क्लिक करने को कहा। क्लिक करते ही महिला को बैंक खाते से लाखों की रकम निकलने का मैसेज आ गया। इससे उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरटीओ रोड निवासी रमेश चन्द्र भट्ट ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसकी पत्नी को बीती 10 अगस्त को दो अलग-अलग नंबरों से फोन कॉल आई। फोन करने वाले ने बातों-बातों में एक लिंक उसे भेजी और उस पर क्लिक करने को कहा।
जैसे ही फोन करने वाले सख्श द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक किया गया वैसे ही बैंक खाते से 1.20 लाख की रकम निकल गई। ठगी का पता तब चला जब मोबाइल फोन पर रकम निकाले जाने का मैसेज आया। इससे उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई। इसके बाद फोन करने वाले ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद