चंद्रग्रहण आज, बन्द हो जाएंगे मंदिरों के कपाट

खबर शेयर करें

देहरादून। आज चंद्रग्रहण है। सूतक के कारण बदरीनाथ, केदारनाथ मंदिर और जागेश्वर धाम शनिवार को अपराह्न चार बजे ही बंद हो जाएंगे। रविवार को शुद्धिकरण के बाद मंदिरों को भक्तों के लिए खोला जाएगा। हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा आरती भी समय से पहले होगी।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि समिति के अधीनस्थ सभी मंदिर सूतककाल में बंद रहेंगे। ग्रहण काल का समय रात एक बजकर चार मिनट है। नौ घंटे पहले सूतक लगेगा। शनिवार को महाभिषेक और रुद्राभिषेक सहित सभी प्रात कालीन पूजाएं अपने नियत समय पर ही होंगी। श्री बदरीनाथ मंदिर में पूर्वाह्न 11 बजे राजभोग लगेगा। दोबारा मंदिर दोपहर दो बजे खुलेगा। अपराह्न साढ़े तीन बजे शयन आरती के बाद शाम चार बजे श्री बदरीनाथ मंदिर बंद हो जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद