मल्टी नेशनल कंपनी के मैनेजर को लगी वर्क फ्रॉम होम में स्मैक की लत, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
सजग पहाड़ डेस्क
हल्द्वानी: यहां पीलीकोठी एक मल्टीनेशनल कम्पनी के मैनेजर को पुलिस ने स्मैक का नशा करते हुए सड़क किनारे पकड़ा। बताया जा रहा कि मैनेजर इन दिनों वर्क फ्रॉम होम में काम कर रहा था। इस बीच उसको नशे की लत लग गई। पुलिस ने मैनेजर के परिजनों को बुलाकर काउंसिलिंग की।
कोरोना महामारी के दौरान वर्क फ्रॉम होम यानी कि घर से काम करने की छूट लोगों को दी गई। जिसमें सुरक्षित रहते हुए काम कर रहे हैं। बीते गुरुवार पीलीकोठी क्षेत्र में लोगों ने एक युवक को सड़क किनारे बाइक खड़ी कर स्मैक का सेवन करते हुए देखा। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस मैनेजर उसके दोस्त को थाने ले आई।
एसओ मुखानी सुशील कुमार ने बताया कि जज फार्म निवासी 25 साल के युवक की बाइक सीज कर दी गई है। युवक के माता-पिता को भी मामले की जानकारी दी गई। युवक ने भविष्य में नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। इस पर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद