युवक की हत्या का मामला: युवाओं ने जुलूस निकाल विरोध जताया

खबर शेयर करें

आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग

बागेश्वर: अल्मोड़ा जिले के अरासलपड़ गांव में युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद हुई मौत से पूरे कुमाऊँ में लोगों में गुस्सा है। शनिवार को इस मामले में तमाम छात्र संगठनों ने तहसील रोड में जुलूस निकाला। नुमाइशखेत स्थित गांधी प्रतिमा के सम्मुख सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने कहा कि मृतक को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नही की गई तो वह आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे।
उल्लेखनीय है कि दन्यां क्षेत्र के आरासलपड़ गांव में बीते बुधवार को गांव के कुछ लोगों ने युवक भुवन चंद्र जोशी (19) पिटाई कर दी। बाद में युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि इस मामले में शनिवार को बागेश्वर में युवाओं ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि घटना का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसकी सत्यता की भी जांच होनी चाहिए। ऐसा पता चला है कि मृतक को उस गांव की लड़की ने फोन कर बुलाया था। इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे गांव के लोग घटना में शामिल हो सकते हैं। जिसके लिए अल्मोड़ा जिला प्रशासन को जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि भुवन को न्याय नहीं मिला तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान पंकज कुमार, करन डंगवाल, मोहित कुमार, रोहित कुमार, मोहन कुमार, पंकज कुमार, पवन कुमार, विशाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सात दिनों से लापता इंजीनियर का नहीं लगा सुराग, इंजीनियरों ने जताया रोष

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद