गांव में शादी, तैनात करने पड़े 60 पुलिस कर्मी, ये है पूरा मामला

खबर शेयर करें

खबर उत्तर प्रदेश के संभल जिले की है। बताया जाता है यहां पर बीते दिनों हुआ एक विवाह काफी चर्चा में है। चर्चा की वजह है यूपी पुलिस। दरअसल यहां पर शादी समारोह में करीब 60 पुलिस कर्मी तैनात किये गए थे। उनकी मौजदूगी में ही विवाह समारोह संपन्न हुआ।


जिले के लोहवई गांव में पहली बार कोई दूल्हा घोड़ी पर चढ़ा। गांव के रहने वाले दलित बेटी के पिता ने एसपी चक्रेश मिश्र को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने लिखा कि उनकी बेटी रवीना की शादी है। लेकिन गांव में सवर्ण समाज के लोग दलित बेटे या बेटी की बारात नहीं चढ़ने देते।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- गलत जानकारी देने पर एमडीडीए के सुपरवाइजर को किया सस्पेंड

वह चाहते हैं उनके बेटी की शादी भी गांव में घोड़े बाजे के साथ निकले। आरोप लगाया कि उनका गांव सवर्ण बाहुल्य गांव है। यहां पर ऊंची जाति के लोग दलित परिवार की शादी धूमधाम से नहीं होने देते। इस पर एसपी ने कड़ा एक्शन लिया और गांव में 60 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात कर दिये। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में बेटी की बारात निकली। सभी ने पुलिस का आभार जताया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद