कुमाऊं.. मौलिका पांडे ने कर दिया कमाल…. लंदन में हुआ सम्मान, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

हल्द्वानी न्यूज। हल्द्वानी के ऑरम द ग्लोबल स्कूल में की कक्षा आठ की छात्रा मौलिका पांडे ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। लिहाजा उनको लंदन में सम्मानित किया गया।उन्हें ब्रिटेन की महारानी से मिलने का मौका भी मिला।

दरअसल बीते दिनों सोसायटी ऑफ लंदन की ओर से एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के बच्चें शामिल हुए। इसमें जूनियर कैटेगरी में हल्द्वानी की मौलिका पांडे ने भी हिस्सा लिया। मौलिका प्रतियोगिता की उपविजेता बनीं। इस पर उन्हें सम्मानित करने के लिए लंदन बुलाया गया। जहां उन्हें ब्रिटेन की महारानी से मिलने से मौका मिला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना


ब्रिटेन की महारानी कैमिला ने मौलिका को बकिंघम पैलेस में बुलाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौलिका के साथ सम्मान पाने वालों में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम के प्रतिभागी भी थे। ब्रिटेन में मौलिका ने एक सप्ताह तक चलने वाले यूनाइटेड किंगडम के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक सेमिनार और पर्यटन कार्यक्रम में भी भाग लिया

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद