अल्मोड़ा: अग्नि वीर भर्ती को लेकर हुई बैठक….. डीएम ने कही ये बात
अल्मोड़ा न्यूज। आगामी अगस्त माह में रानीखेत में होने वाली अग्नि वीर भर्ती की तैयारियों को लेकर आज नवीन कलक्ट्रेट में डीएम वंदना की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें डीएम ने कई निर्देश दिए। बैठक में डायरेक्टर रिक्रूटमेंट आदित्य मिश्रा शामिल रहे । मिश्रा ने डीएम से भर्ती के दौरान प्रशासन के सहयोग की मांग की।
उन्होंने कहा कि भर्ती रैली में काफी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचते हैं। अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए पात्रता संबंधी कई कठिनाइयां सामने आती हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से अभ्यर्थियों की आइडेंटिटी एवं अभिलेख सत्यापन के लिए सहायता की जाए। डीएम ने आश्वस्त किया कि अभ्यर्थियों के लिए आधार स्टाल लगा दिए जाएंगे। अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
बैठक में उपस्थित संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन को निर्देश दिए कि इस दौरान स्थानीय होटल/रेस्टोरेंट संघ के साथ वार्ता कर ली जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी होटल मालिक अभ्यर्थियों से अधिक वसूली ना करें। खाद्य सामग्री की आपूर्ति बनी रहे । साथ ही क्षेत्र में धर्मशालाओं एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान पर्याप्त बिजली आपूर्ति, स्वच्छता एवं चिकित्सा सुविधाएं सुचारू रहें। साथ ही कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद